Motihari: मोतिहारी . खेल विभाग, बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार को खेल भवन में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. उपविकास आयुक्त डॉ. प्रदीप कुमार व जिला खेल पदाधिकारी शुभम कुमार ने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ बेहतर प्रदर्शन करने, राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित किया. साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत खिलाड़ियों को अपने घर एवं मोहल्ले के सदस्यों को विधानसभा चुनाव में मतदान कराने के लिए प्रेरित किया. प्रतियोगिता के प्रथम दिन कबड्डी एवं भारोत्तोलन हुआ,जिसमें खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार नमूना पेश किया. खेल परिणाम- कबड्डी के अंडर-19 बालक वर्ग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय नौवाडीह, पहाड़पुर की टीम विजेता एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बारवा, मोतिहारी की टीम उपविजेता रही. -कबड्डी के अंडर-19 बालिका वर्ग में श्री हनुमान माध्यमिक विद्यालय टिकाहां, संग्रामपुर की टीम विजेता एवं रेशमा देवी प्रोजेक्ट (कन्या) 2 विद्यालय, रामगढ़वा की टीम उपविजेता रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

