Motihari: मोतिहारी. बड़े शहराें की तर्ज पर अब मोतिहारी शहर में भी महिलाओं की यात्रा आसान होगी. बिहार राज्य परिवहन निगम बुधवार से चार पिंक बसें चलायेगी. बस पर महिला कंडक्टर होगी,जबकि चालक पुरुष होंगे. बस सभी सुविधाओं से लैस होगी और महिला यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. बस सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक चलेगी. डीपो अधीक्षक उज्जवल कुमार ने बताया कि एक बस अरेराज के लिए शहर का भ्रमण करते हुए जायेगी. बस डिपो से खुलेगी जो छतौनी,मीना बाजार,स्टेशन होते हुए अरेराज जाएगी. उसी तरह से चकिया के लिए एक बस खुलेगी,जो छतौनी मीना बाजार,रेलवे स्टेशन,बलुआ,राजा बाजार व कचहरी चौक जाएगी.वहां से जीवधारा,पीपराकोठी,पीपरा होते हुए चकिया जाएगी. उसी तरह से रक्सौल जाने वाली बसें बरियारपुर कचहरी,राजा बाजार,बलुआ व स्टेशन होते हुए रक्सौल जाएगी. छौड़ादानों वाली गाड़ी लौटने के बाद शहर का चक्कर लगायेगी. – बसों का भाड़ा- छतौनी से स्टेशन-6 रुपये, स्टेशन से बुलआ-6 रुपये, छतौनी से कचहरी नौ रुपये व छतौनी से स्टेशन कचहरी व बरियारपुर- 12 रुपये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

