मोतिहारी . मुफस्सिल थाने के कटहा लोकनाथपुर की रहने वाली बेबी कुमारी की मौत मामले में उसके मायके वालों ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मृतका के भाई हरसिद्धि हसुआहां लालगंज के रामू कुमार ने उसके पति पवन कुमार, सास शारदा देवी, ससुर प्रमोद साह, शंभुलाल साह व रंजित कुमार को आरोपित किया है. बेबी की शादी वर्ष 2015 में पवन के साथ हुई थी. शादी के बाद दो लाख कैश व अन्य सामान की मांग करने लगे. इसको लेकर बेबी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. कई बार पंचायती हुई. पंचायती में पवन ने बेबी को ठीक ढंग से रखने का वादा किया. पंचाें द्वारा बनाये गये एकरारनामा पर पवन ने हस्ताक्षर भी किया है. इधर एक मार्च को सूचना मिली कि ससुरा वालों ने बेबी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. अस्पताल पहुंचा तो देखा कि बेबी जीवन व मौत से जूझ रही है. अगले दिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. उसकी मौत के बाद ससुराल वाले लाश को अस्पताल में छोड़ फरार हो गये. थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है