मोतिहारी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश के आलोक में पांच मूल्यांकन केन्द्रों पर इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य गुरूवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गया.प्रथम दिन परीक्षकों ,एमपीपी ,सुपरवाईजर आदि ने फस्ट हाफ में योगदान किया .उसके बाद मूल्यांकन केन्द्र निदेशको के द्वारा आवश्यक जानकारी दी गई.सेकेंड हाफ में मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया.डीइओ संजीव कुमार ने बताया कि सभी केन्द्रों पर मूल्यांकन कार्य शुरू हो चुका है .निर्धारित तिथि तक मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया जाए इसके लिए प्रतिदिन मूल्यांकन कार्य की समीक्षा की जाएगी.डीइओ ने बताया कि जिला स्कूल ,मंगलसेमिनरी,मुजिब बालिका प्लस टू विद्यालय ,गोपाल साह विद्यालय व परशुराम गिरी उच्च विद्यालय जीवधारा मूल्यांकन केन्द्र पर मूल्यांकन किया जा रहा है.मंलग सेमिनरी मूल्यांकन केन्द्र के निदेशक उमेश कुमार ने बताया कि मूल्यांकन कार्य शुरू हो चुका है.207 परीक्षकों में 175 ने योगदान किया है. वहीं जिला स्कूल के मूल्यांकन केन्द्र निदेशक रोहित कुमार ने बताया कि 170 में 146 परीक्षकों ने योगदान किया है.गोपाल साह विद्यालय मूल्यांकन केन्द्र पर मूल्यांकन कार्य शुरू हो चुका है. मुजिब बालिका प्लस टू मूल्याकन केन्द्र के निदेशक राजकुमार चौधरी ने बताया कि प्रथम दिन मूल्यांकन कार्य शुरू हो चुका है. उन्होने बताया कि 278 में 220 परीक्षको ने 109 एमपीपी में 91 ने योगदान किया है. वहीं परशुराम गिरी उवि मूल्यांकन केन्द्र के निदेशक जमिल अख्तर ने बताया कि मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है