22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोमेश्वरनाथ महादेव को जलाभिषेक को उमड़े भक्त

श्रद्धालु पवित्र नदियों का जल ,पुष्प लेकर अहले सुबह से जलाभिषेक के लिए कतारबद्ध होने लगे .

अरेराज . महाशिवरात्रि मेला के प्रथम दिन विजया एकादशी पर सोमवार सुबह से ही पंचमुखी सोमेश्वरनाथ महादेव के जलाभिषेक के लिए भक्तो की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालु पवित्र नदियों का जल ,पुष्प लेकर अहले सुबह से जलाभिषेक के लिए कतारबद्ध होने लगे .ॐ नमः शिवाय ,हर हर महादेव, बोल बम के जयघोष से पूरा शिवनगरी गुंजित होने लगा . भक्तों की भीड़ को देखते हुए प्रथम पूजन व श्रृंगार के बाद भक्तों के दर्शन पूजन के लिए मंदिर का पट तीन बजे खोल दिया गया. पट खुलते ही श्रद्धालु कतारबद्ध होकर दिनभर जलाभिषेक करने में जुटे रहे. सुरक्षा को लेकर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बल तैनात थे. मंदिर परिसर में बने नियंत्रण कक्ष में एसडीओ अरुण कुमार सहित दण्डाधिकारी मंदिर के कोने कोने में लगे सीसीटीवी से मेला की निगरानी में जुटे रहे .भक्तो की सुबिधा को लेकर मंदिर प्रबंधन द्वारा पुरुष व महिला के लिए अलग अलग अरघा से जलाभिषेक की व्यवस्था किया गया था . चार दिवसीय मेला में नेपाल,उत्तरप्रदेश सहित बिहार के जिलों के श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए शहर के पड़ाव स्थलों पर जमे हुए हैं मंगलवार को भव्य शिव बारात की झांकी निकलने की तैयारी अंतिम चरण में है . शिव बारात समिति सदस्यों द्वारा अंग्रेजी बाजा, ढोल तासा, मृदंग, शहनाई, घोड़ा, रथ सहित भव्य तैयारी की गयी है. मंदिर के महंत सह महामंडलेश्वर रविशंकर गिरी ने श्रद्धालु भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में शिव बारात की झांकी में शामिल होने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel