सिकरहना.पचपकडी पुलिस ने छापेमारी के दौरान घर से आर्म्स बरामदगी मामले में फरार चल रहे इनामी अभियुक्त थाना क्षेत्र के सपही निवासी मो हसनैन पिता शेख वहीदुल हक के घर पर रविवार को इश्तेहार चस्पा किया.पिछले 26 सितम्बर को पुलिस ने उसके घर छापेमारी कर दो दोनाली बंदूक,तीन एयर गन, बंदूक की छतीस गोली, एयर गन पिलेट, एक टेलीस्कोप तथा पांच अन्य व्यक्तियों का आर्म्स लाइसेंस बरामद किया था. छापेमारी के दौरान हसनैन घर पर नहीं था.तभी से उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं. उस पर फेनहारा थाना में लूट का मामला भी दर्ज है जिसमें वह वांटेड हैं. थाना अध्यक्ष पुजा कुमारी ने बताया कि आरोपी हसनैन जल्द हाजिर नहीं होता हैं तो उसके घर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

