हरसिद्धि . स्थानीय प्रखंड मुख्यालय परिसर में बिहार राज्य मध्यान भोजन रसोइया संघ की प्रखंड स्तरीय बैठक का आयोजन रविवार को किया गया. बैठक में मुख्य रूप से रसोइयों की मानदेय वृद्धि और दस माह के बजाय बारह महीने का वेतन दिए जाने की मांग को लेकर चर्चा हुई. बैठक की संयुक्त अध्यक्षता संघ के प्रदेश प्रधान सचिव ऋषि कुमार, प्रदेश अध्यक्ष अनीता देवी एवं प्रदेश सचिव ओम प्रकाश राय ने की. बैठक में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत बड़ी संख्या में रसोइयों ने भाग लिया. इस दौरान केंद्र एवं राज्य सरकार से रसोइयों की बदहाल स्थिति को देखते हुए मानदेय में बढ़ोतरी और 12 महीने का नियमित वेतन देने की मांग दोहराई. रसोइयों ने कहा कि वर्तमान में उन्हें केवल 10 महीने का ही मानदेय मिलता है, जबकि वे पूरे वर्ष विद्यालयों से जुड़े रहते हैं. महंगाई के इस दौर में अल्प मानदेय में परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है. वही संघ के प्रदेश महासचिव ऋषि कुमार ने कहा कि रसोइयों की मानदेय वृद्धि और 12 महीने के वेतन की मांग को लेकर बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री और केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्री से लगातार मुलाकात की जा रही है. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले कुछ महीनों में रसोइयों को 12 महीने का वेतन देने का निर्णय लागू हो सकता है. मौके पर जिला संयोजक बिजली शर्मा, श्रीकांत कुमार, प्रखंड संयोजक मुन्ना कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष रंजू देवी, जुलेखा खातून, सीमा देवी, वीरेंद्र राय, सुनील तिवारी, मोतीलाल भगत, मंगल सिंह, राजपती देवी, धनकुमारी देवी, राबड़ी देवी, बिंदु देवी, सुकनी खातून, गुड्डी देवी, निकी देवी सहित कई रसोइया मौजूद रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

