चकिया. थाना क्षेत्र के सेमरा स्थित एनएच 27 पर रविवार शाम तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी. घटना में आर वन फाइव बाइक बीआर05बीएफ 3656 पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृत युवकों की पहचान चितहा थाना बंजरिया निवासी आशुतोष कुमार (22) पिता विनोद ठाकुर और आदापुर निवासी साहिल कुमार (21) के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों युवक चकिया थाना क्षेत्र के कुअंवा गांव में अपने बहन-बहनोई से मिल कर वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान सेमरा गांव स्थित एनएच 27 पर तेज रफ्तार कंटेनर एचआर 55 एजे 1490 ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. बताया जाता है कि ओवरटेक करने के दौरान यह हादसा हुआ. दोनों मृत युवक ममेरे फुफेरे भाई बताये जाते हैं. घटना रविवार शाम करीब पांच बजे की बताई जाती है. घटना के बाद कंटेनर का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने एनएच 27 को करीब घंटे भर तक जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर को भी जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है