Motihari: मोतिहारी. देश के प्रथम गृह मंत्री व उप प्रधानमंत्री सरदार पटेल जयंती के अवसर पर शुक्रवार को नगर थाना की पुलिस ने रन फोर यूनिटी मार्च का आयोजन किया.मार्च का नेतृत्व नगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने किया.दौड नगर थाना से निकला जो गांधी चाैक,मीना बाजार,ज्ञानबाबू चौक होते हुए फिर नगर थाना में पहुंचा. राष्ट्रीय एकता व अखंडा और सुरक्षा का संदेश पुलिस कर्मियों ने दिया. नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि नागरिकों को राष्ट्रीय एकता,अखंडता व सुरक्षा के प्रति जागरूक करना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

