Motihari: मोतिहारी. राष्ट्रीय बाल श्रम उन्मूलन दिवस के अवसर पर बुधवार को श्रम विभाग के तत्वावधान में जागरूकता रथ निकली. 8 मई तक पूरे जिले में रथ जाएगी और बाल श्रम के प्रति लोगों को जागरूक करेगी.संयुक्त श्रम भवन व समाहरणालय परिसर से रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. सदर के श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी ज्योति सिंह ने बताया कि सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी व स्वंय सेवी संस्थाओं के सहयोग से बाल श्रम के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा.बताया कि बच्चों से प्रतिष्ठान में कार्य कराना बाल एवं किशोर श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन के अंतर्गत गैर कानूनी है.मौके पर प्रयास संस्था के विजय शर्मा के अलावा न्याय प्रोजेक्ट एवं न्याय नेटवर्क आदि संस्थाओं के प्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

