Motihari: बंजरिया. सड़क नहीं बनने व अन्य बुनियादी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने से बंजरिया प्रखंड के गोबरी गांव के लोग काफी आक्रोशित हैं और विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं करने का मन बना चुके हैं. मंगलवार को ग्रामीणों ने बैठक की और कहा कि बाढ़ प्रभावित इस गांवाें की लगातार उपेक्षा सरकार व प्रशासन द्वारा की गयी है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली पर वे काफी आक्रोशित हैं और रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा दे रहे हैं. बैठक में मौजूद डॉ. ज्याउल हक, डॉ. अतीकुर्रहमान, अशरफ अर्सी, अशोक प्रसाद आदि ने बताया कि हाल में जब बाढ़ का पानी आया था तब पूरे गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कई दिनों तक टूटा रहा और किसी ने उनकी खबर नहीं ली. मौके पर सुमन प्रसाद, तारा चन्द ,जितेन्द्र कुमार, जयराम राय, लालबाबू प्रसाद, लालबहादूर राय, चन्देश्वर राय, राजा राम शाह, गामा मिश्रा, एकलाल मिश्रा, शमसाद आलम, गुलरेज आलम, हरि शाह, लक्षमण साह, सविता मंडल व प्रभा साह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

