कल्याणपुर बहुआरा के पास मंगेतर व सगे भाई के साथ सड़क हादसे की शिकार युवती ने भी तोड़ा दम
दोनों युवकों की घटना स्थल पर हो गयी थी मौत, लड़की थी घायल
कल्याणपुर. थाना क्षेत्र के बहुआरा चौक से आगे मंगेतर व छोटे भाई के साथ सड़क हादसे की शिकार युवती ने भी दम तोड़ दिया. गंभीर हालत में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. युवती के मंगेतर व छोटे भाई की मौत रविवार शाम घटना स्थल पर ही हो गयी थी. मृतका काजल कुमारी (18) कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कैथवलिया के हरेंद्र पटेल की पुत्री थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. काजल के मंगेतर कुंदन कुमार व छोटे भाई मिठ्ठु कुमार के शव का रविवार रात में ही पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया था. बताया जाता है कि केसरिया दरमाहां पंचायत के कंशपुर निवासी कुंदन कुमार की शादी कैथवलिया के काजल कुमारी से तय हो चुकी थी. दोनों की सगाई के साथ शादी का शुभ मुहूर्त भी तय हो चुका था. उनकी शादी 22 नवम्बर 2025 को दोनों की शादी की तारीख तय थी. लेकिन भगवान को यह मंजूद नहीं था. कुंदन रविवार शाम अपनी होने वाली पत्नी व छोटे साले को बाइक से चकिया लेकर जा रहा था. इस दौरान बहुआर चौक से दो सौ मीटर आगे चकिया-केसरिया मुख्य पथ पर लापरवाह ट्रक बाइक में ठोकर कार दी, कुंदन व मिठ्ठू की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि काजल को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सोमवार सुबह दस बजे के आसपास इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया.
कैथवलिया में एक साथ भाई-बहन की उठी अर्थी, रो पड़ा पूरा गांव
कैथवलिया के मिठ्ठू की मौत से पूरा गांव शोक में डुबा था. शोकाकुल परिवार मिठ्ठू के शव के दाह संस्कार की तैयारी में लगे थे, इस बीच घायल उसकी बड़ी बहन की मौत की खबर भी पहुंच गयी, जिसके बाद पूरा गांव रो पड़ा. घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो का बूरा हाल था. मिठ्ठू का शव सुबह कैथवलिया पहुंचा था, अर्थी सजायी जा रही थी, लेकिन काजल की मौत की खबर के बाद मिठ्ठू के दाह संस्कार की तैयारी को रोक दिया गया. काजल का शव पहुंचने के बाद दोनों की एक साथ अर्थी निकली तो पूरा गांव फफक-फफक कर रोने लगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है