Motihari : हरसिद्धि . थाना क्षेत्र के गायघाट चौक के समीप बीते 30 मार्च को हार्डवेयर व्यवसायी कामता मिश्र को अपराधियों के द्वारा गोली मारने के मामले में पुलिस ने एक शूटर को गिरफ्तार किया है. इस मामले में चिरैया थाना क्षेत्र के रूपगडा निवासी रामाशंकर प्रसाद के पुत्र अमित श्रीवास्तव को पुलिस ने पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पीड़ित कामता मिश्र ने भी शूटर की पहचान की है. इसकी जानकारी देते हुए अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि हमले में शामिल शूटर को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावे, इस मामले में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. जिनकी गिरफ्तारी की जायेगी. गिरफ्तार आरोपी पर पहले से भी कई संगीन मामले दर्ज है. गिरफ्तारी के लिए गठित की गयी टीम में थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा, अपर थानाध्यक्ष मनीष राज सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

