22.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

केविवि के खेल महोत्सव में जोश और जुनून का संगम

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में एक सप्ताह तक चलने वाले यूनिवर्सिटी एथलेटिक फेस्ट ''उमंग-2025'' का आरंभ हुआ.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मोतिहारी.महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में एक सप्ताह तक चलने वाले यूनिवर्सिटी एथलेटिक फेस्ट ””उमंग-2025”” का आरंभ हुआ. कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव, खेल बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रो. शिरीष मिश्रा, चीफ प्रॉक्टर प्रो. प्रसून दत्त सिंह, खेल बोर्ड सदस्य डॉ. सुनील दीपक घोडके, डॉ. अरविंद कुमार शर्मा, डॉ. उपमेश कुमार सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया.इस फेस्ट में 750 से अधिक छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया. कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने कहा कि विश्वविद्यालय खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और आगामी सत्र से स्पोर्ट्स कोटा के तहत विद्यार्थियों को नामांकन का अवसर प्रदान किया जाएगा. उमंग-2025 ने विश्वविद्यालय में खेल के प्रति नए उत्साह और ऊर्जा का संचार करेगा, जिससे नई प्रतिभाओं के उभरने की उम्मीद है.फेस्ट के पहले दिन 100 मीटर दौड़ और महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.महिला वर्ग में कीर्थना सुनील (भौतिकी विभाग) और पुरुष वर्ग में आशीष कुमार (बीटेक) ने प्रथम स्थान हासिल किया.क्रिकेट मुकाबले में ””द स्टॉर्म ब्रेकर्स”” ने ””मैनेजमेंट वॉरियर्स”” को हराया. दूसरे दिन के महिला क्रिकेट मुकाबलों में गोल्डन गर्ल्स और मीडिया वॉरियर्स ने जीत दर्ज की. जूही और मेहा मुक्ता की शानदार साझेदारी से गोल्डन गर्ल्स को जीत मिली, जबकि मुस्कान (मीडिया वॉरियर्स) ने धुआंधार बल्लेबाजी की.शतरंज और कैरम प्रतियोगिता में 66 प्रतिभागियों में से 17 ने शतरंज के तीसरे दौर में प्रवेश किया, जबकि 124 कैरम खिलाड़ियों में से 61 ने अगले चरण में जगह बनाई.पुरुष वर्ग के क्रिकेट मैच में ब्रॉडकास्टिंग ब्लास्टर की टीम ने केमिस्ट्री XI को मात दी. कमलेश ने 70 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं, दूसरे मैच में सूरजभान ने केवल 13 गेंदों में 11 छक्के लगाकर 70 रन बनाए और ””अनस्टॉपेबल हंक्स”” को शानदार जीत दिलाई.वॉलीबॉल के फाइनल में ब्लैक बीस्ट ने पॉवर हाउस को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. कबड्डी मुकाबलों में ब्रॉडकास्टिंग ब्लास्टर्स,गोल्डन गर्ल्स और एमजीसीयू ग्लैडिएटर्स की टीमें विजयी रहीं.मंगलवार के पहले सत्र में गोल्डन गर्ल्स और रॉयल कॉमर्स के बीच मुकाबला हुआ. गोल्डन गर्ल्स ने टॉस जीतकर पहले रेड करने का निर्णय लिया और अपनी शानदार प्रदर्शन से 32-11 के अंतर से जीत हासिल की.दूसरा मुकाबला मीडिया वॉरियर्स और एमजीसीयूबी ग्लैडिएटर्स के बीच हुआ.ग्लैडिएटर्स ने टॉस जीतकर रेड करने का निर्णय लिया और अपने दबदबे को साबित करते हुए 44-10 के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. तीसरे मुकाबले में गोल्डन गर्ल्स और रॉयल कॉमर्स आमने-सामने हुए.जिसमें गोल्डन गर्ल्स ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना. हालांकि, गोल्डन गर्ल्स ने अपने आक्रामक खेल के दम पर 32-17 के अंतर से जीत दर्ज की .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel