पटना: 54 वर्षीय महेश महतो( बदला हुआ नाम) को अपने दाहिने स्तन निप्पल के पास एक अल्सर दिखा, जिसकी जांच कराने के बाद वह काफी परेशान हो गए. उन्हें स्तन कैंसर था. आम धारणा की तरह वह भी मानते थे कि यह बीमारी केवल महिलाओं को होती है. इस बीमारी की पुष्टि और इसके इलाज की जटिलता ने उन्हें मानसिक रूप से काफी परेशान कर दिया. सर्जरी और कीमोथेरेपी के बाद वह सवेरा कैंसर एंड मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पटना पहुँचे, रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्टोँ ने उनका रेडिएशन थेरेपी से इलाज किया.
डॉक्टरों की टीम ने हर कदम पर सहारा दिया सहारा
अस्पताल की पूरी टीम डॉक्टरों से लेकर नर्सिंग स्टाफ़ और रेडिएशन टेक्नोलॉजिस्ट ने महेश महतो को हर कदम पर सहारा दिया. इलाज के दौरान उन्हें लिम्फेडेमा की समस्या हुई, जिसमें हाथ में सूजन आ जाती थी. टीम ने न केवल इसका इलाज किया बल्कि विशेष इलास्टिक स्टॉकिंग उपलब्ध कराई. आज महेश महतो पूरी तरह स्वस्थ हैं और नियमित रूप से फॉलो-अप के लिए अस्पताल आते हैं.
पुरुषों को भी होता है स्तन कैंसर: डॉ. अनीता
डॉ. अनीता (सीनियर रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट) ने बताया कि आम धारणा के अनुसार अक्सर पुरुषों को लगता है कि ‘स्तन कैंसर जैसी बीमारी उन्हें कैसे हो सकती है?’ लेकिन यह गलतफहमी है. स्तन कैंसर केवल महिलाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि पुरुषों में भी इसके मामले सामने आते हैं. समस्या यह है कि पुरुष इस संभावना को गंभीरता से नहीं लेते और लक्षणों की अनदेखी कर देते हैं, जिससे देर से पहचान होती है. समय पर जांच और संवेदनशील देखभाल से रोगी की ज़िंदगी बदल सकती है.
डॉ. अमृता (रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट) ने बताया, “जब पुरुषों को स्तन कैंसर होता है तो वह अक्सर अकेलेपन का सामना करते हैं. हमारा मकसद सिर्फ़ इलाज करना नहीं, बल्कि रोगी को मानसिक रूप से भी मज़बूत बनाना है” उन्होंने कहा कि महेश महतो की यह कहानी न केवल पुरुष स्तन कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि संवेदनशील और समर्पित चिकित्सा देखभाल किसी रोगी के लिए उम्मीद की किरण बन सकती है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सवेरा अस्पताल में एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं: डॉ. वी.पी. सिंह
सवेरा अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ. वी.पी. सिंह ने कहा कि उनका उद्देश्य एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि इससे हमारे मरीज़ों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ता है सवेरा अस्पताल में कीमोथेरेपी, सर्जरी, पेट सिटी, फ्रोजन सेक्शन, रेडिएशन जैसी सारी सुविधाएँ आयुष्मान भारत एवं मुख़्यमंत्री सहायता कोष के साथ उपलब्ध हैं.

