मधवापुर. साहरघाट थाना क्षेत्र स्थित बसबरिया गांव के लोगों ने गांव की ओर जाने वाली सड़क की समस्या को लेकर करीब आधा घंटा तक एसएच 75 पथ को अवरुद्ध कर दिया. जानकारी मिलने पर साहरघाट पुलिस के हस्तक्षेप से सड़क पर यातायात चालू कराया. एसएच 75 पथ से गांव की ओर जाने वाली निर्मित कच्ची सड़क किसी खास रैय्यत की थी. उससका कहना है कि सड़क के लिए जमीन दोनों तरफ से बराबर ली जानी चाहिए. जब कि समूची सड़क मेरे ही जमीन में निर्मित है. इसी मामले में सड़क का उपयोग करने वाले ग्रामीणों ने एसएच 75 को जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया. मौके पर पहुंचे कुछ समाजसेवी व पुलिस ने जमीन की नापी कराकर मामले के निराकरण करने का समय निर्धारित किया, तब जाकर मामला शांत हुआ. इसके बाद यातायात चालू हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

