लखनौर/झंझारपुर. भैरव स्थान थाना क्षेत्र की बनौर गांव के पास मंगलवार को हुए सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायलों में खैरा गांव के रामविलास कामत, उनकी पत्नी सागर देवी तथा टिंकू लाल कामत शामिल हैं. चिकित्सकों के अनुसार, सागर देवी की हालत चिंताजनक बनी हुई है. घायल राम विलास कामत ने बताया कि वह रुद्रपुर थाना क्षेत्र के ननौर चौक स्थित एक निजी डॉ से इलाज कर बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान बनौर गांव के पास अचानक सड़क पर एक बकरी आ गयी. जिसे बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें तीनों लोग घायल हो गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

