फुलपरास. थाना क्षेत्र के एक गांव में 11 वर्षीय नाबालिग बच्ची से दुर्व्यवहार का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता की मां ने फुलपरास थाना में आवेदन देकर स्थानीय नेता प्रमोद कुमार मंडल पर आरोप लगाया हैं. पीड़िता की मां के अनुसार, जब वह खेत में धान काट रही थीं. इसी दौरान उनकी 11 वर्षीय पुत्री पास के नहर किनारे खाली बोरी लेकर कुरकुरे खरीदने जा रही थी. रास्ते में प्रमोद ने बच्ची को रोककर दो रुपये देने की बात कही और लालच देकर दादी से सामान लाने को कहा. आरोप है कि बच्ची के मना करने पर प्रमोद कुमार ने उसे पकड़कर गलत नीयत से गले में दांत काटने व दुष्कर्म करने की कोशिश की. बच्ची के चिल्लाने पर आसपास के खेतों में मौजूद ग्रामीण दौड़े. लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गया. पीड़िता की मां ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी बद नीयत से बच्ची को 50 रुपये देने की कोशिश कर रहा था. घटना के बाद आरोपी ने जान से मारने की धमकी देने की बात भी आवेदन में कही है. मामले में थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

