14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण गर्मी व धूप से हाल बेहाल, घर से निकलना मुश्किल

दोपहर के बाद तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच जाता है. वहीं गर्म हवा चलने से लोगों का आम जीवन प्रभावित हो रहा है .

मधुबनी: जिले में बीते कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोग बेहाल है. आलम यह है कि सूर्योदय होते ही लोगों को गर्मी से परेशानी होने लगती है. जैसे जैसे दिन चढ़ता जाता है, तापमान में बढ़ोतरी भी होने लगती है. दोपहर के बाद तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच जाता है. वहीं गर्म हवा चलने से लोगों का आम जीवन प्रभावित हो रहा है . यहां तक कि लोगों को बाजार निकलना मुश्किल हो गया है. सड़क पर लोगों को आवाजाही कम होने से दोपहर में सड़क सन्नाटा हो जाता है. इस बार पिछले साल के मुकाबले बहुत अधिक भीषण गर्मी पड़ रही है. सुबह में सूरज निकलते ही सुबह के 9 – 10 बजे ही धूप लोगों को झुलसाने लगती है. ऐसे में बच्चों को स्कूल जाने और आने में परेशानी बढ़ा दी है. लोग पेड़ की छांव में राहत तलाश रहे हैं. तीन दिन बाद मौसम में बदलाव होने की संभावना मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन चार दिनों में तापमान में बदलाव होने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार 28 मई के बाद थोड़ी वर्षा की संभावना है. जिससे राहत मिलने के आसार हैं. हालांकि इस दौरान अधिकतम तापमान 36 से 39 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं रविवार का अधिकतम तापमान 38. डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वही हीट वेव तथा भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. जबकि सतही हवा की गति तेज रह सकती है. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान 18 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चलने की संभावना है. ठंडा पेय पदार्थ का ले रहे सहारा जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए ठंडा पेय पदार्थ का सहारा ले रहे हैं. जिससे खासकर इस मौसम में मौसमी का जूस, निबूं, कोल्ड ड्रिंक्स सहित अन्य ठंडे पेय पदार्थो की ब्रिकी काफी बढ़ गई है. वहीं ठंडी पेय पदार्थ की मांग को देखते हुए निबूं, मौसमी सहित अन्य समान महंगा मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें