20.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : पंसस की बैठक में संचालित योजनाओं की हुई समीक्षा

प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत समिति की हुई बैठक हंगामेदार रही.

लखनौर. प्रमुख वंदना भारती की अध्यक्षता में गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत समिति की हुई बैठक हंगामेदार रही. बैठक में बीपीआरओ रूपेश कुमार राय, अंचल अधिकारी रितु सोनी, बीइओ महेश प्रसाद, उद्यान पदाधिकारी सुनील प्रसाद गुप्ता सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे. मौके पर लखनौर पश्चिमी पंचायत के मुखिया जगदीश कुमार ने अतिक्रमण मुक्त कराने में विफल होने का आरोप लगाया. कहना था कि पंचायत संबंधी कार्य के निष्पादन में काफी कठिनाई होती है. अपर समाहर्ता पूर्व में अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिये थे. पंचायत के वार्ड चार में स्थित सामुदायिक भवन को अतिक्रमण मुक्त करना है. लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है. दीप पूर्वी पंचायत के मुखिया शंकर प्रसाद ने पंचायत के वार्ड पांच में बांध निर्माण करने वाले मजदूर के दैनिक मजदूरी भुगतान का मुद्दा उठाया. उनका कहना था कि मनरेगा से अभी तक भुगतान नहीं किया गया है. जिससे मजदूरों में आक्रोश है. कहा कि दाखिल खारिज नहीं हो रहा. बैठक में जनप्रतिनिधियों में विभिन्न विभाग के अधिकारियों के खिलाफ काफी नाराजगी देखी गई. पंचायत समिति की बैठक में सीडीपीओ के लगातार अनुपस्थित रहने का मुद्दा जोर-जोर से उठा. सभी पंचायत समिति सदस्यों ने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी को बैठक में उपस्थित रहना चाहिए. पंचायत समिति सदस्यों की नाराजगी सबसे अधिक बीपीआरओ रूपेश कुमार राय के प्रति देखी गई. पंचायत समिति सदस्य विजय कुमार ने बीपीआरओ के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव लाया. जिसमें कुल 15 पंचायत समिति सदस्यों ने समर्थन किया. समिति सदस्यों का आरोप था कि वह लगातार कार्यालय से अनुपस्थित रहते हैं. जिससे आम नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों की समस्याओं की अनदेखी होती है. बीपीआरओ के कार्यप्रणाली की उच्च स्तरीय जांच कर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की. अवसर पर मुखिया शंकर प्रसाद, जगदीश कुमार, रमन प्रसाद, कृष्णानंद झा, पंचायत समिति विजय कुमार, सुभाष चंद्र प्रसाद, कालेश्वर सदाय, गोपाल झा, अनीता देवी, रिंकू देवी आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel