झंझारपुर. राजकीय पॉलिटेक्निक अररिया संग्राम में धुत ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड (इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए) के सहयोग से ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 56 छात्रों ने भाग लिया. प्री-प्लेसमेंट टॉक कंपनी की एचआर पायल दत्ता ने संचालित किया. प्लेसमेंट ड्राइव टीपीओ प्रो. कुमारी शांभवी और सहायक टीपीओ प्रो.आशीष कुमार झा के नेतृत्व में एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभागाध्यक्ष प्रो. तस्गीर एहसान के मार्गदर्शन में चलाया गया. इस आयोजन में कॉलेज के प्राचार्य शंभुकांत झा का विशेष योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है