बिस्फी . प्रखंड क्षेत्र के प्रारंभिक विद्यालयों के सभी पोषक क्षेत्र में 6 वर्ष तक के बच्चों का पहली कक्षा में नामांकन सुनिश्चित करने को लेकर एक से 15 अप्रैल तक नामांकन अभियान चलाया जाएगा. बीइओ विमला कुमारी व महेश पासवान इसको लेकर सभी विद्यालय प्रधानाध्यापकों को दिशा निर्देश जारी कर दिया है. ताकि बच्चों का नामांकन सुनिश्चित किया जा सके. कहा है कि अगर किसी बच्चे के पास जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड नहीं है तो भी उनका नामांकन की जाएगी. इसके लिए भी शिक्षा विभाग कई दिशा निर्देश दिए हैं. आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका को भी ऐसे बच्चों की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया है. संकुल समन्वयक को नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने को कहा गया है. ताकि नामांकन से कोई भी बच्चा ना छूटे. 15 अप्रैल को विद्यालय में प्रवेशोत्सव आयोजित की जाएगी. अभिभावकों और बच्चों को विद्यालय में बैठने की व्यवस्था अनिवार्य रूप से होगी. बच्चों के नामांकन अभियान में सामुदायिक सहयोग के लिए विद्यालय स्तर पर विद्यालय शिक्षा समिति, पोषक क्षेत्र के शिक्षा सेवक, तालीमी मरगज के स्वयंसेवक, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी और प्रधानाध्यापक आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे. विद्यालय प्रधान को यह प्रमाण पत्र देना होगा कि उनके पोषक क्षेत्र में कोई भी 6 वर्ष का बच्चा अनामांकित नहीं है. आंकड़ों को ई शिक्ष कोष पोर्टल पर भी दर्ज किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है