19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राउंड द क्लॉक मोड में संचालित रहेगा स्वास्थ्य संस्थान: डीएम

अनुमंडलीय अस्पताल झंझारपुर को 5 से 7 मई तक राउंड दी क्लॉक इमरजेंसी सेवा के तहत अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है.

मधुबनी. जिले के झंझारपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए तृतीय चरण का मतदान आगामी 7 मई को निर्धारित तृतीय चरण के मतदान को लेकर डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने सदर अस्पताल के अधीक्षक, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, रेफरल अस्पताल फुलपरास के उपाधीक्षक व अनुमंडलीय अस्पताल झंझारपुर को 5 से 7 मई तक राउंड दी क्लॉक इमरजेंसी सेवा के तहत अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है. साथ ही समुचित संख्या में चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल टीम की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. डीएम ने स्वास्थ्य संस्थान के दूरभाष एवं मोबाइल पर संबंधित स्वास्थ्य संस्थान के प्रमुख द्वारा आवश्यक व्यवस्था की जाएगी. ताकि सूचना मिलते ही स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करायी जा सके. स्वास्थ्य संस्थानों के प्रमुख द्वारा स्वास्थ्य संस्थान पर उपलब्ध एंबुलेंस एवं चालक, एम्बुलेंस के साथ जाने वाले चिकित्सक एवं पारा मेडिकल टीम की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने को कहा है. आपात स्थिति से निपटने के लिए प्राथमिक उपचार एवं जीवन रक्षक दवा के साथ उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी सभी स्वास्थ्य संस्थान प्रमुख की होगी.

नियंत्रण कक्ष होगा स्थापित

जिला स्वास्थ्य समिति में 5 से 7 मई तक जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा. जिसका दूरभाष संख्या 06276-227261 होगा. इसके प्रभारी पदाधिकारी एसीएमओ डा आरके सिंह होंगे. जिला नियंत्रण कक्ष 5 से 7 मई को सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक दो शिफ्टों में एवं 7 मई को सुबह 6 बजे से शाम 8 बजे तक तीन शिफ्टों में संचालित होगा. डीएम ने सभी स्वास्थ्य संस्थानों के प्रमुख को स्वास्थ्य संस्थानों पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निर्देश दिया है. मतदान समाप्ति के बाद पोल्ड ईवीएम 7 मई को शाम 6 बजे के बाद जिला मुख्यालय स्थित संग्रहण केन्द्र आरके कालेज में जमा होगा. इस संबंध में डीएम ने सभी प्रकार की चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक को दिया है. इस आदेश की अवहेलना करने एवं दोषी पाए जाने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों पर अनुशासनिक एक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्पैच सेंटरों पर रहेगा मेडिकल कैंप

डीएम के निर्देश के आलोक में सिविल सर्जन डॉ नरेश कुमार भीमसारिया ने निर्वाचन कार्यक्रम के लिए निर्धारित डिस्पैच सेंटरों पर प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों एवं पुलिस बलों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल कैंप की स्थापना कर उसमें चिकित्सक एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दवाओं के साथ प्रतिनियुक्त किया है. इसके तहत डिस्पैच सेंटर आरके कालेज – प्रतिनियुक्त चिकित्सा दल सदर अस्पताल, वाटसन उच्च विद्यालय- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबूबरही, उच्च विद्यालय शंभुआर – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर, श्री कामेश्वर उच्च विद्यालय पंडौल- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिस्फी, आरएन कॉलेज वाणिज्य संकाय एवं आर एन कालेज विज्ञान संकाय पंडौल – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडौल के चिकित्सा दल को प्रतिनियुक्त किया गया है. सीएस ने सभी डिस्पैच सेंटरों पर सभी आवश्यक दवाओं के साथ चिकित्सा एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति 5 से 6 मई तक सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel