लखनौर / झंझारपुर . थाना क्षेत्र अंतर्गत कन्हौली एनएच किनारे स्थित एक चाय दुकान से उत्पाद विभाग के पुलिस ने 30 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान झंझारपुर बाजार निवासी राजेश कुमार राय के रूप में की गई है. उत्पाद थानाध्यक्ष नील कमल मिश्रा ने कहा कि गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी में कुल 30 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद की गई. शराब जब्त कर तस्कर को हिरासत में ले लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

