कोढ़ा. कोढ़ा विधायक कविता पासवान ने अपने आवासीय कार्यालय में क्षेत्र से आये ग्रामीणों से मुलाकात की. इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों का हालचाल जाना व उनकी समस्याओं व शिकायतों को गंभीरता से सुना. ग्रामीणों ने सड़क, बिजली, पानी, आवास समेत विभिन्न जनसमस्याओं को विधायक के समक्ष रखा. विधायक कविता ने प्रत्येक शिकायत पर ध्यानपूर्वक चर्चा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये और समस्याओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया. उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जनहित से जुड़ी समस्याओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया जाय. विधायक ने कहा कि सेवा ही उनकी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. इसके लिए वे लगातार प्रयासरत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

