8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नए साल में बिहार को मिला 55 ROB का सौगात, जानें कहां-कहां बनेगा ओवेरब्रिज 

Bihar News: बिहार में सड़क और रेल यातायात को बेहतर बनाने की दिशा में बड़ा कदम. पथ निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने पूर्व मध्य रेलवे के साथ 55 रेल ओवरब्रिज परियोजनाओं की समीक्षा की. काम में आ रही बाधाओं को दूर कर परियोजनाएं समय पर पूरी करने पर जोर दिया गया. 

Bihar Development News: बिहार में सड़क और रेल ट्रैफिक को ज्यादा सुरक्षित और आसान बनाने के लिए पथ निर्माण विभाग (RCD) के सचिव पंकज कुमार पाल ने मंगलवार को पूर्व मध्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ROB (रेल ओवरब्रिज) निर्माण कार्यों की समीक्षा की. बैठक में पूरे राज्य में बनने वाले और बन रहे 55 आरओबी के काम की स्थिति पर चर्चा हुई और जो भी दिक्कतें आ रही हैं, उन्हें जल्द दूर करने के निर्देश दिए गए.

इन प्रोजेक्ट्स पर हुई चर्चा 

सचिव ने बताया कि इस बैठक में कई अहम आरओबी परियोजनाओं को देखा गया. इनमें बख्तियारपुर–ताजपुर (अथमलगोला–बख्तियारपुर) परियोजना, 6 लेन गंगा ब्रिज (चकसिकंदर–देसारी), मीठापुर–महुली परियोजना के तहत सिपारा गुमटी आरओबी, मानसी–फंगो हॉल्ट के पास (एसएच-95) आरओबी, गया–राजगीर–बिहारशरीफ (एनएच-82) मार्ग का आरओबी, सहरसा, नवादा और हिलसा बाईपास के आरओबी शामिल हैं.

डिजाइन की समस्या पर हुई बात 

इसके अलावा राज्य सरकार के खर्च से बन रहे बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के पास आरओबी, पोटाही–डुमरी आरओबी, जयनगर स्टेशन के पास आरओबी, हरनौत रेल फैक्ट्री आरओबी और सहरसा के बंगाली बाजार आरओबी पर भी विस्तार से बात हुई. इन जगहों पर जमीन, डिजाइन और आपसी तालमेल से जुड़ी समस्याओं को जल्द सुलझाने को कहा गया.

काम समय पर पूरा करना प्राथमिकता 

बैठक में एमओयू के तहत पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र में बनने वाले 32 आरओबी की भी समीक्षा की गई. सचिव ने साफ कहा कि इन सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा करना सरकार की प्राथमिकता है. साथ ही 14 आरओबी के एप्रोच रोड के काम की भी जानकारी ली गई, जिसमें 9 आरओबी का काम पूरा हो चुका है और 5 पर काम चल रहा है.

Also read: भोलेनाथ फ्लाइओवर के लिए रेलवे ने दिया NOC, शुरू हुआ भूमि अधिग्रहण का काम 

पंकज कुमार ने जताई नाराजगी 

सचिव पंकज कुमार पाल ने रेलवे की तरफ से डिजाइन मंजूरी में हो रही देरी पर नाराजगी जताई और इसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. बैठक में पूर्व मध्य रेलवे और पथ निर्माण विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel