23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भोलेनाथ फ्लाइओवर के लिए रेलवे ने दिया NOC, शुरू हुआ भूमि अधिग्रहण का काम 

Bihar Development News: भागलपुर में भोलेनाथ फ्लाइओवर के निर्माण में तेजी आ गई है. जिला प्रशासन ने पांच सदस्यों वाली एक टीम बनाई है. यह कमेटी साइट का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेगी. आइए बताते हैं आखिर भोलेनाथ फ्लाइओवर के निर्माण में क्या बड़ा अपडेट आया है ? 

Bihar Bhagalpur Bholenath Flyover News: भोलेनाथ फ्लाइओवर के निर्माण में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए जिला प्रधासन ने बड़ा कदम उठाया है. जिला प्रशासन ने फ्लाइओवर कंस्ट्रक्शन में जमीन अधीग्राहण के लिए पांच सदस्यों की कमेटी बनाई है. 

ये हैं कमेटी के सदस्य 

इस टीम में सदर भूमि सुधार उपसमाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला अवर निबंधक, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर और जगदीशपुर अंचल अधिकारी प्रतिनिधि के रूप में काम करेंगे. 

क्या करेगी ये कमेटी ? 

ये कमेटी कंस्ट्रक्शन साइट का निरीक्षण और वैल्यूऐशन करेगी. उनके बाद एक सप्ताह के अंदर भागलपुर जिलाधिकारी को अपना रिपोर्ट सौंपेगी. इसके बाद पल बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण का काम शुरू किया जाएगा. भोलेनाथ पुल बनाने का प्रोपोजल MS कॉलेज से मिरजानहाट के तीसरे किलोमीटर में रेलवे ब्रिज नंबर 152 है.

कहां और कितना होगा भूमि अभिग्रहण ? 

  • जगदीशपुर अंचल के नगरपालिका सर्वे वार्ड नंबर 12 (वर्तमान वार्ड नंबर 30) में 0.99756 एकड़
  • वार्ड संख्या 30 (वर्तमान वार्ड नंबर 47 व 48) में 0.9123 एकड़ 

तय होगा मुआवजे का रेट 

बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर ने भागलपुर DM से जमीन अधिग्रहण के लिए अनुरोध किया है. इससे जुड़ा हुआ गजट भी प्रकाशित हो चुका है. अर्जित भूमि, उस पर लगे पेड़-पौधे, मकान, कुआं और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए मुआवजे का रेट तय किया जाएगा. 

Also read: किशनगंज-बहादुरगंज फोरलेन से जुड़ा बड़ा अपडेट, करोड़ों की लागत वाली प्रोजेक्ट से होगा बड़ा फायदा

रेलवे ने दिया NOC

पूल बनाने के लिए रेलवे की ओर से भी ग्रीन सिग्नल मिल गया है. मिरजानहाट शीतला स्थान से भीखनपुर गुमटी नंबर 3 के बीच बन रहे भोलानाथ फ्लाइओवर के काम में अब तेजी आएगी. रेलवे की ओर से एनओसी मिल गई है. इंजीनियर की निगरानी में पाइलिंग का काम शुरू किया जा रहा है. पिलर बनाने के लिए जरूरी मशीनें भी साइट पर पहुंच चुकी हैं. 

Nishant Kumar
Nishant Kumar
Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel