23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Four Lane In Bihar: किशनगंज-बहादुरगंज फोरलेन से जुड़ा बड़ा अपडेट, करोड़ों की लागत वाली प्रोजेक्ट से होगा बड़ा फायदा

Four Lane In Bihar: बिहार में रोड कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिये सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. ऐसे में किशनगंज-बहादुरगंज फोरलेन के बनने से सीमांचल इलाके में कनेक्टिविटी मजबूत हो सकेगी. इससे लोगों को बड़ा फायदा मिल सकेगा.

Four Lane In Bihar: बिहार के हर जिले में रोड कनेक्टिविटी को तेजी से मजबूत किया जा रहा है. ऐसे में किशनगंज-बहादुरगंज फोरलेन से जुड़ा खास अपडेट है. दरअसल, इसका निर्माण कार्य अब आखिरी चरण में पहुंचने वाला है. इसके बनने से किशनगंज के लोगों को बड़ा फायदा पहुंच सकेगा. ऐसा भी कहा जा सकता है कि सीमांचल इलाके में कनेक्टिविटी मजबूत हो सकेगी.

लगभग 24.85 किलोमीटर लंबी है सड़क

जानकारी के मुताबिक, लोगों के लिये जल्द ही इसे खोला जा सकता है. इस फोरलेन की लंबाई लगभग 24.85 किलोमीटर है. यह फोरलेन NH-27 को NH-327E से जोड़ेगा. रोड का निर्माण किशनगंज के उत्तर रामपुर गांव से बहादुरगंज के सताल इस्तमारार गांव तक किया जायेगा. दरअसल, वर्तमान में जो टू लेन सड़क है वह जर्जर हो चुकी है. ऐसी स्थिति में किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इस टू लेन सड़क के समानांतर ही फोरलेन सड़क को ग्रीन फील्ड मोड में बनाया जा रहा है.

45 मिनट की दूरी 20 मिनट में होगी पूरी

इस सड़क के पूरी तरह से बन जाने के बाद भारी गाड़ियों की आवाजाही आसानी से हो सकेगी. इसके साथ ही लोगों को जाम की समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी. जानकारी के मुताबिक, किशनगंज से बहादुरगंज तक की यात्रा पूरी करने में अभी लगभग 45 मिनट का समय लगता है. लेकिन फोरलेन के बन जाने से यह दूरी सिर्फ 20 मिनट की ही रह जायेगी. समय के साथ-साथ लोगों के फ्यूल की भी बचत होगी.

रोड प्रोजेक्ट की इतनी है लागत

जानकारी के मुताबिक, इस रोड प्रोजेक्ट की लागत लगभग 1117 करोड़ रुपये है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से निर्माण कार्य की निगरानी की जा रही है. सड़क के निर्माण में किसी तरह की कोई कमी ना रहे, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इसके बनने से व्यापारियों को आसानी हो सकेगी और रोजगार के नये अवसर भी उपलब्ध हो सकेंगे. ऐसे में बस जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा होने का इंतजार है.

Also Read: Bihar Ka Mausam: बिहार में ठंड का डबल अटैक, 30 दिसंबर को 20 जिलों के लिये मौसम विभाग का अलर्ट, पछुआ हवाएं बनी आफत

Preeti Dayal
Preeti Dayal
डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel