Bihar Ka Mausam: बिहार में मौसम का डबल अटैक कोल्ड डे और घने कोहरे के रूप में जारी है. ऐसे में मौसम विभाग की माने तो, बिहार में घने कोहरे की स्थिति लगातार तीन जनवरी तक जारी रहने के आसार हैं. आने वाले पांच दिन के लिए बिहार में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस दौरान कई जगहों पर कोल्ड डे की आशंका भी है. ऐसे मौसम को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.
इन 20 जिलों के लिये अलर्ट जारी
इसके साथ ही पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 30 दिसंबर को बिहार के 20 जिलों के लिये बड़ा अलर्ट जारी कर दिया है. दरअसल, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सीवान, मुजफ्फरपुर, सारण, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार में घने कुहासे को लेकर चेतावनी जारी की गई है.

बिहार में क्यों पड़ रही जोरदार ठंड?
मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभमध्य क्षोभमंडलीय पछुआ हवाएं चल रही हैं. उप हिमालयी पश्चिम बंगाल के ऊपर हवा का चक्रवाती परिसंचरण अब उत्तरी बांग्लादेश के ऊपर फैला हुआ है. एक ऊपरी हवा चक्रवाती परिसंचरण पूर्वोत्तर असम और आस-पास के इलाकों में फैला हुआ है. इसके कारण अभी सर्दी का प्रकोप चल रहा है.
आगे कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले चार दिनों में शहर के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की क्रमिक बढ़ोतरी दर्ज की जा सकेगी. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार 30 और 31 को लगभग पूरे राज्य में घना कोहरा छाये रहने का पूर्वानुमान है. एक जनवरी को भी राज्य के अधिकतर जिलों में घना कोहरा छाये रहने की संभावना है. घने कोहरे का यह दौर तीन जनवरी तक जारी रहने की आशंका है.
रविवार को पटना में जम्मू जैसी ठंड
पटना में रविवार को इस मौसम का तीसरा का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार रविवार को शहर में कोल्ड-डे जैसी स्थिति बनी. खास बात यह रही कि पटना का अधिकतम तापमान दिल्ली, जम्मू जैसे प्रमुख शहरों से भी कम दर्ज किया गया. रविवार को पटना का न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य से 6.3 डिग्री कम दर्ज किया गया.

