कटिहार. डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा देने की दिशा में रेलवे ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. अब रेल वन ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक कराने पर यात्रियों को तीन प्रतिशत की विशेष छूट प्रदान की जायेगी. रेलवे बोर्ड द्वारा जारी आदेश के अनुसार, रेलवे वन ऐप पर सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों से अनारक्षित टिकट बुक करने पर 3 % की छूट मिलेगी. हालांकि, आर वॉलेट के माध्यम से भुगतान करने पर पूर्ववत व्यवस्था के तहत 3 % बोनस कैश बैक मिलता रहेगा. यह नयी छूट योजना 14 जनवरी 2026 से 14 जुलाई 2026 तक प्रभावी रहेगी. इस अवधि के दौरान यात्रियों को डिजिटल भुगतान के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा. जिससे टिकट बुकिंग प्रक्रिया और अधिक सरल, पारदर्शी एवं सुविधाजनक बन सके. रेलवे सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र द्वारा इस योजना से संबंधित आवश्यक तकनीकी बदलाव रेल वन ऐप में किए जाएंगे तथा योजना की समीक्षा हेतु फीडबैक भी लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

