बेनीपट्टी. थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने दो युवकों पर उनकी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म किये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में वादी ने बेनीपट्टी थाना के बेहटा पश्चिम टोल निवासी मुकेश कुमार यादव व मो. कैफ को नामजद किया है. दोनों आरोपितों ने सोमवार की सुबह उनके घर से नाबालिग पुत्री को धान के एक खेत में जबरन ले जाकर दुष्कर्म किया. बेनीपट्टी थानाध्यक्ष शिवशरण साह ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

