लखनौर. आर एस बाजार स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान के गोदाम में बीते गुरुवार की देर रात अचानक आग लग गई, अगलगी की इस घटना में एसी, फ्रिज, आलमारी सहित सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गया.आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरा गोदाम जल गया. गोदाम एस्बेस्टस का होने के कारण आग तेजी से फैली. आग की लपटों ने बगल की एक रेडिमेड दुकन को भी अपनी चपेट में ले लिया. जिससे दुकान की दीवारों में दरार हो गयी. देर रात उठ रही आग की लपटें देख आसपास के लोगों में दहशत फैल गया और लोग पूरी रात जागकर चौकसी में लगे रहे. स्थानीय लोगों के सक्रिय प्रयास और पास में मौजूद तालाब के सहारे आग पर नियंत्रण करने की कोशिश की गयी. इसके बाद जिला अग्निशमन पदाधिकारी बमबम सिंह के नेतृत्व में झंझारपुर से दो वाटर टैंकर, तीन मिक्स्ड टेक्नोलॉजी वाहन, मधुबनी व फुलपरास से एक-एक वाटर टैंकर मौके पर पहुंची. करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह चार बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गयी. दुकान के मैनेजर पप्पू कुमार ठाकुर ने कहा कि गोदाम, जनरेटर रूम और इलेक्ट्रिक रूम में रखे सामान जलकर नष्ट हो गया है. क्षति का मूल्यांकन किया जा रहा है और ऑडिट के बाद ही सही नुकसान का आंकड़ा स्पष्ट होगा. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

