हरलाखी. थाना क्षेत्र के फुलहर गांव निवासी अरुण कुमार पांडेय ने मारपीट व रुपये छीनने के आरोप में गांव के ही तीन लोग सहित पचास अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार पिछले 22 फरवरी को एक शादी समारोह से लौटने के क्रम में एनएच 227 स्थित फुलहर नचारी चौक पर वाहन अनियंत्रित होकर एक महिला को ठोकर मार दी. घटना के बाद ग्रामीण रामबरन कामती, ललन कामती व राहुल कामती सहित पचास अज्ञात लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. फिर कार में बैठे अंकित कुमार को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. फिलहाल वे डीएमसीएच में इलाजरत हैं. नामजद लोगों पर कार में बैठे नरेंद्र पांडेय से रुपये से भरा बैग छीन लिया. थानाध्यक्ष जितेंद्र सहनी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है