लखनौर /झंझारपुर . 32 बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल नितिन झा ने गुरूवार को उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीप का औपचारिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था, अनुशासन, उपलब्ध भौतिक संसाधनों एवं एनसीसी प्रशिक्षण की संभावनाओं का गहन मूल्यांकन किया. निरीक्षण उपरांत कर्नल नितिन झा ने विद्यालय को एनसीसी यूनिट स्थापना के लिए योग्य घोषित करते हुए अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी. साथ ही एनसीसी यूनिट की औपचारिक स्थापना की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए सेक्टर मुख्यालय, मुजफ्फरपुर को पत्र भी प्रेषित किया. इसके बाद विद्यालय में शीघ्र ही एनसीसी यूनिट की स्वीकृति मिलने की संभावना जताई जा रही है. यह उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीप झंझारपुर अनुमंडल का पहला हाई स्कूल बन गया है. जहां छात्रों को एनसीसी (नेशनल कैडेट कोर) के आर्मी विंग का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. एनसीसी यूनिट की शुरुआत से छात्र-छात्राओं को देशभक्ति, राष्ट्रभावना, नेतृत्व क्षमता और अनुशासन जैसे गुणों के विकास का अवसर मिलेगा. विद्यालय में एनसीसी यूनिट की स्थापना को क्षेत्र के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं उन्हें राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

