मधुबनी. मौसम की असर से स्कूल खुलने के बाद भी छात्र- छात्राओं की उपस्थिति बहुत कम दिख रही है. ठंड की असर के कारण शहर के शिवगंगा बालिका प्लस टू विद्यालय, वाट्सन प्लस टू, सूड़ी प्लस टू हाईस्कूल सहित अन्य विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थति पूर्व की भांति नहीं दिख रही है. शिवगंगा बालिका प्लस टू विद्यालय में गुरुवार को नामांकित छात्राओं में से सिर्फ सात फीसदी ही उपस्थिति हुए. प्राचार्य अनीता कुमारी ने कहा कि सुबह में ठंड रहने के कारण छात्राओं की उपस्थिति बहुत कम है. गुरुवार को सिर्फ 90 छात्राओं की ही हाजरी बनी है. उन्होंने कहा कि उच्चतर माध्यमिक कक्षओं में ही छात्राएं उपस्थिति हो रही है. माध्यमिक वर्ग में बहुत कम छात्रा आती है. वहीं वाटसन प्लस टू विद्यालय में भी 2300 छात्रों में सिर्फ 150 छात्रों ने ही गुरुवार को स्कूल आए. स्कूल के प्राचार्य सतीश कुमार ने कहा कि अभी उच्चतर माध्यमिक का प्रैक्टिकल चलने के कारण पढ़ाई बाधित हो रही है. जबकि माध्यमिक में सिर्फ 200 छात्रों की ही हाजरी बनी है. श्री कुमार ने कहा कि दिसंबर महीने से ही छात्रों की उपस्थिति में कमी दिख रही है. जब तक धूप नहीं निकलेगी व ठंड में कमी आने के बाद स्कूल में बच्चों की उपस्थिति सामान्य होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

