फुलपरास. रविवार को बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ फुलपरास कार्य समिति एवं प्रखंड समिति की संयुक्त बैठक अध्यक्ष राधेश्याम सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शिक्षकों की ज्वलंत समस्या यथा विशिष्ट शिक्षकों का वेतन संरक्षण के साथ सामूहिक तौर पर स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से वेतन निर्धारण, प्रधान शिक्षकों का विशिष्ट शिक्षक में वेतन संरक्षण प्रदान करते हुए तदनुसार प्रधान शिक्षक का वेतन निर्धारण, एमए सीपी प्राप्त सेवानिवृत शिक्षकों का संचिका महालेखाकार पटना को प्रेषित करने, एमए सीपी से वंचित सेवानिवृत्ति एवं कार्यरत पात्र शिक्षकों का यथाशीघ्र वेतन निर्धारण एवं संघ की प्रखंड कार्य समिति में सदस्यों के मनोनयन पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में अध्यक्ष राधेश्याम सिंह, जीबछ कुमार यादव, शिव चंद्र मल्लिक, राज कुमार यादव, प्रमोद कुमार यादव, कमलेश कैवार, मो अब्दुर्रहीम, मो सफीकुल्लाह अंसारी, परमेश्वर प्रसाद, कुलदेव प्रभाकर, मुखिया, रामप्रकाश साह ने शिक्षकों की मुख्य समस्याओं और परेशानियों को रेखांकित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

