गाड़ी का शीशा तोड़ने के बाद की गयी चालक को जबरन बाहर निकालने की कोशिश
सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
संवाददाता, कोलकाताराज्य में एसआइआर सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग के विशेष पर्यवेक्षक सी मुरुगन की गाड़ी पर हमले का मामला सामने आया है. दक्षिण 24 परगना के मगराहाट इलाके में उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की गयी. उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ने और चालक को जबरन बाहर निकालने की कोशिश की गयी. घटना के बाद चालक ने खुद को असुरक्षित बताया.
जानकारी के मुताबिक, विशेष पर्यवेक्षक सी मुरुगन सोमवार सुबह एक स्कूल में बने सुनवाई केंद्र पर पहुंचे थे, जहां माइक्रो ऑब्जर्वरों के साथ दस्तावेजों की जांच होनी थी. इसी दौरान बड़ी संख्या में लोग स्कूल के पास जमा हो गये. सूचना मिलने पर उस्ती थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद स्थिति कुछ समय के लिए नियंत्रित हुई. इसके बाद जब मुरुगन मगराहाट-2 ब्लॉक से आइटीआइ कॉलेज की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में प्रदर्शनकारियों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया. आरोप है कि गाड़ी का लॉक तोड़ा गया और चालक को बाहर खींचने की कोशिश हुई. इस दौरान किसी तरह की पायलट कार या पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मौजूद नहीं थी. सी मुरुगन ने कहा कि उन्हें चुनाव आयोग ने एक निश्चित जिम्मेदारी सौंपी है और वह अपना काम पूरा करेंगे. पूरे मामले की रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंपी जायेगी. वहीं, चालक ने आरोप लगाया कि मौके पर पर्याप्त पुलिसकर्मी नहीं थे और किसी प्रकार की सुरक्षा मुहैया नहीं करायी गयी, जबकि एसपी स्तर की सुरक्षा दी जानी चाहिए थी. घटना के बाद विशेष पर्यवेक्षक की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

