22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच जनवरी को गंगासागर सेतु का शिलान्यास

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आगामी पांच जनवरी को वह मूड़ी गंगा नदी पर लॉट नंबर आठ से कचूबेड़िया के बीच बनने वाले गंगासागर सेतु का शिलान्यास करेंगी.

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आगामी पांच जनवरी को वह मूड़ी गंगा नदी पर लॉट नंबर आठ से कचूबेड़िया के बीच बनने वाले गंगासागर सेतु का शिलान्यास करेंगी. इससे सागरद्वीप भी सड़क मार्ग से जुड़ जायेगा और तब गंगासागर जाने में लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सेतु के निर्माण का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी और इसके लिए राज्य सरकार ने 1700 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. उन्होंने कहा कि आगामी दो वर्षों में इस सेतु का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि सेतु निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. एलएंडटी कंपनी को सेतु निर्माण का जिम्मा सौंपा गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगासागर मेला पूरी तरह से राज्य सरकार द्वारा अपने स्वयं के कोष से आयोजित किया जाता है, इसके लिए हमें किसी से कोई सहायता नहीं मिलती. इस सेतु के निर्माण के लिए उन्होंने केंद्र से 12 वर्षों तक सहायता प्राप्त करने का प्रयास किया, लेकिन कुछ नहीं हुआ. इसके बाद राज्य सरकार ने सेतु निर्माण के लिए अपने राजस्व से 1700 करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं, ताकि श्रद्धालुओं को नौका से नदी पार न करना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel