बाबूबरही. टीपीसी भवन के सभागार में सोमवार को विधायक मीना कामत की उपस्थिति में विकासात्मक कार्य के लिए समीक्षा बैठक हुई. इसमें जिला स्तरीय पदाधिकारी के रूप में सदर एसडीओ चंदन कुमार झा एवं डीसीएलआर उपेंद्र ठाकुर उपस्थित थे. एसडीओ ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाएं धरातल पर दिखनी चाहिए. इसके लिए विभागीय योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों के माध्यम आम लोगों तक पहुंचे. विद्युत सहायक अभियंता ने विभागीय कार्य की विस्तार से जानकारी दी. कहा कि स्मार्ट मीटर के फायदे तथा इसे लगवाने में जन प्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा है. मौके पर विधायक मीना कामत ने बांस बल्ले के सहारे तार खींचे जाने तथा हर खेत पानी पहुंचाने के लिए कई ट्रांसफार्मर के जलने पर इस कार्य में सुधार लाने को कही. लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता दीपिका सिंह ने हर खेत पानी, चेक डैम, जल जीवन हरियाली योजना के बारे में जानकारी दी. बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के नौ नलकूप में पांच चालू है, निजी नलकूप योजना के तहत मात्र तीन आवेदन प्राप्त होने पर एसडीओ ने कहा कि जानकारी नहीं रहने के कारण ही किसानों ने इस लाभ के लिए आवेदन नहीं दिए. पंचायती राज पदाधिकारी रिमझिम गुड़िया ने 11 पंचायत सरकार भवन में विभिन्न योजनाओं के संचालन की जानकारी दी. जबकि पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए तीन पंचायत में स्थल चयन के बारे में बताया. सीओ लीलावती कुमारी ने 1740 के विरुद्ध 2052 परिमार्जन,1992 दाखिल खारिज के विरुद्ध 2044, अग्निकांड के सात मामले के विरुद्ध तीन के भुगतान किए जाने की जानकारी दी. एलइओ ने अपने विभाग से संबंधित महत्वाकांक्षी योजनाएं तथा प्रगति रिपोर्ट पेश किया. इनके कार्यों की सराहना करते विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी निर्माण कार्यों में एक फीसदी शेष राशि वसूली के लिए जागरूकता की जरूरत जताई. बीडीओ संजय कुमार दास ने आवास सहित सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. इस पर एसडीओ ने जन्म मृत्यु निबंधन की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते समय सीमा के अंदर निष्पादन करने का निर्देश दिया. एक पंचायत में डव्लूपीयू की स्थापना तथा शेष 81 वार्ड में कचरा उठाव प्रारंभ करने की दिशा में कदम उठाने को कहा. बैठक में सीडीपीओ बबीता कुमारी, थानाध्यक्ष राहुल कुमार, मनरेगा, कल्याण पदाधिकारी, बीएचएम रंजीत मंडल, राजस्व पदाधिकारी विजय कुमार, पीएचईडी पदाधिकारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

