झंझारपुर. नगर परिषद स्थित बेहट सोनरा पोखर मोहल्ला से बारात जा रहे विजेंद्र दास की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वहीं दूसरा युवक शंभु कुमार साह गंभीर रूप से घायल है. मृतक युवक विजेंद्र दास के घर में मातम पसरा है. मां एवं पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के दो संतान तीन साल के बेटा रुद्र कुमार एवं एक साल की पुत्री अवंतिका कुमारी है. वहीं, पत्नी पिंकी कुमारी भी गर्भवती है. मोहल्लावासी परिजन को ढांढ़स बढ़ा रहे हैं. लोगों ने बताया कि विजेंद्र मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था. मां पार्वती देवी बेहोश हो जा रही है. बीते बुधवार की रात पड़ोस में मित्र की शादी बनगामा गांव बाइक से शंभु साह के साथ जा रहा था. नरहिया थाना क्षेत्र के एनएच भुतहा पेट्रोल पंप के समीप वाहन की चपेट में आ गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विजेंद्र की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि शंभु साह का दोनों पैर टूट गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है