खजौली. रसीदपुर पंचायत के फूलचनिया चौक स्थित राजद नेता ब्रज किशोर यादव ने दावत-ए- इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. दावत ए इफ्तार पार्टी में दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं रोजेदार मुसलमान शामिल हुये. इफ्तार पार्टी में सभी धर्म के लोगों को सामाजिक सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया गया. कहा कि इफ्तार पार्टी का आयोजन समाज में आपसी भाईचारा और सदभाव कायम को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि भगवान एवं अल्लाह एक ही है. इफ्तार पार्टी में पूर्व जिलाध्यक्ष फूल हसन अंसारी ने कहा कि दावत ए इफ्तार पार्टी में हिंदू, मुसलमान एकजुट होकर एकता का पैग़ाम देकर आपसी भाईचारा कायम रखने दूरगामी संदेश दिया. युवा राजद के प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र यादव ने कहा कि ईद पर्व पर मुसलमान 30 दिनों तक रोजा रखकर अल्लाह ताला से इबादत करते है. इफ्तार पार्टी में रोजेदार मुसलमान रोजा खोलकर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्वाद चखा. मौके पर जिला राजद महासचिव गंगा प्रसाद चौधरी,जामुन चौधरी, मो. मुबारक, मो. तारा बाबू , मो. कलाम, मो. गुफरान शाहीन, मो. आशिक अली, मो. उमर अली, पूर्व मुखिया मोहम्मद छेदी, पूर्व मुखिया मोहम्मद कादिर, जाकिर मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद जाकिर, मोहम्मद फिरोज आलम, मोहम्मद इंतखा आलम, मोहम्मद मुर्तजा अली, मोहम्मद शफीक अली सहित कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है