फुलपरास. आगामी 20 मार्च को जिला मुख्यालय मधुबनी में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में होने वाली बदलो सरकार बचाओ बिहार कार्यक्रम के लिए जुलूस प्रदर्शन का कार्यक्रम की तैयारी को लेकर स्थानीय शिक्षक सदन भवन में भाकपा माकपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक की गई. बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने पर बल दिया गया. कार्यक्रम को सीपीएम राज्य कमिटी सदस्य राम नरेश यादव,जिला पार्षद रामलखन यादव,विद्यानंद शास्त्री,मैनेजर यादव,मो तैयब,श्रीनारायण यादव आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है