17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालाधन वापस लाने के लिए शिकंजा कसे सरकार : धनेश्वर

हर्षोल्लास से मनाया गया भारतीय मित्र पार्टी का चौथा स्थापना दिवस कहा, चार साल में मिला जनाधार अनूठा मधुबनी : जब तक भारत के विभिन्न राजनीतिक दल, सांसद -विधायक और कॉरपोरेट घराने के लोगों पारदर्शिता बरतते हुए काम नहीं करेंगे तब तक न तो भारत में कालाधन वापस आयेगा और ना ही देश की राजनीति […]

हर्षोल्लास से मनाया गया भारतीय मित्र पार्टी का चौथा स्थापना दिवस

कहा, चार साल में मिला जनाधार अनूठा
मधुबनी : जब तक भारत के विभिन्न राजनीतिक दल, सांसद -विधायक और कॉरपोरेट घराने के लोगों पारदर्शिता बरतते हुए काम नहीं करेंगे तब तक न तो भारत में कालाधन वापस आयेगा और ना ही देश की राजनीति ही साफ सुथरी हो सकेगी. सभी जानते हैं कि कालाधन राजनीतिक दलों, अधिकारियों व उद्योगपतियों के पास है. पर सरकार इन लोगों के उपर शिकंजा कसने के बजाय गरीबों के रुपये निकाल रही है. जिनके पास दो वक्त का रोटी जुटाना ही असंभव होता है. उक्त बातें भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने मंगलवार को आइएमए हॉल पटना के सभागार में कही. वे पार्टी के चौथे स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे. श्री महतो ने कहा कि केंद्र सरकार ने नोटबंदी की बात कर देश के गरीबों को केवल सताया है.
इससे कालाधन ना तो वापस आया और ना ही किसी सांसद विधायक के उपर कार्रवाई ही हुई. कहा कि जिस दौर में लोग एक – एक सौ रुपये के लिये तरस रहे थे उस समय में भी सांसद विधायक के घर से लाखों में नये नोट मिले हैं. जिससे यह साफ उजागर हो रहा है कि सरकारी तंत्र पूरी तरह से फेल हो गया है और जनता के बीच कालाधन वापस लाने की केवल दिखावा कर रही है. कहा कि भारतीय मित्र पार्टी ने हमेशा ही जनता के सुख – दु:ख का खयाल रखा है. यह पार्टी पूरी तरह से गरीब, किसान, मजदूरों से जुड़ी पार्टी है. इसके हर कार्यकर्ता जमीन से जुड़े हैं और गरीबों का दुख दर्द समझते हैं. हमारी मंशा ना तो सत्ता पाना है और ना ही गरीबों का शोषण करना. केंद्र ने अपने बजट में अब यह बात घोषित किया है कि राजनीतिक दलों को मात्र दो हजार ही कैश में चंदा का लेन देन करना होगा. पर इसे तो भारतीय मित्र पार्टी ने बीते चार सालों से हर मौके पर उठाती रही है.
लोकप्रियता उत्साहबर्द्धक
कहा कि आज यह पार्टी चार साल का हो गया है. पर इतने ही कम समय में जिस लोकप्रियता को इस पार्टी ने हासिल किया है वह अनूठा है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष इनामुल रहमान ने कहा कि पार्टी का जनाधार लगातार बढता जा रहा है. खासकर युवाओं में उत्साह है. आने वाले दिनों मे हर गांव में जाकर हम संगठन को विस्तार करने का काम करेंगे. उन्होंने इस मौके पर आये लोगों को साधुवाद दिया. इसी प्रकार राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत कुमार ने कहा कि अब तक हजारों युवा इस पार्टी से जुड़ गये हैं. कार्यकर्ता ही हमारी ताकत है. हमें ना तो किसी बड़े उद्दोगपतियों का सहारा चाहिये और ना ही किसी राजनीतिक दलों की मेहरबानी. मौके पर वीणा देवी, रामजतन महतो ललित कुमार सिंह, प्रदेश प्रवक्ता आनंद मोहन, लव कुमार, लक्ष्मण कुमार, छेदी राम सहित कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें