बेनीपट्टी : अरेर पुलिस ने बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बिजलपुरा गांव में छापेमारी कर पुआल के टाल से 90 बोतल शराब बरामद किया़ सभी शराब हरियाणा से निर्मित है़ पुलिस सभी शराब की बोतल को जब्त कर थाने ले आयी़ एसएचओ कुणाल किशोर झा ने बताया कि बिजलपुरा गांव के सूरज पासवान के पुआल के ढेर में शराब रखे जाने की गुप्त सूचना मिली,
पुलिस ने सूचना का सत्यापन कराने के लिए जब पुलिस टीम को उक्त स्थल पर भेजी तो मामला सत्य पाया गया और सूरज पासवान अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार होने में सफल रहा़ एसएचओ ने बताया कि इस मामले में सूरज पासवान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ पुलिस जल्द ही सूरज को गिरफ्तार कर लेगी़