24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया सहित 303 कचहरी पंच निर्वाचित

उपचुनाव 28 को होगा मतदान मधुबनी : जिले के विभिन्न प्रखंडों के पंचायत उप-निर्वाचन की नाम संवीक्षा की समय सीमा चार फरवरी को समाप्त हो गया. नाम संवीक्षा समाप्ति के बाद मुखिया का एक पद, पंचायत सदस्य 10 पद, ग्राम कचहरी पंच के 303 पद के प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित हुए. शेष रिक्त पदों पर 28 […]

उपचुनाव 28 को होगा मतदान

मधुबनी : जिले के विभिन्न प्रखंडों के पंचायत उप-निर्वाचन की नाम संवीक्षा की समय सीमा चार फरवरी को समाप्त हो गया. नाम संवीक्षा समाप्ति के बाद मुखिया का एक पद, पंचायत सदस्य 10 पद, ग्राम कचहरी पंच के 303 पद के प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित हुए. शेष रिक्त पदों पर 28 फरवरी को मतदान कराया जायेगा. निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी जिला में ग्राम पंचायत सदस्य का एक पद (बिस्फी) व ग्राम कचहरी पंच का 19 पद रिक्त रह जायेगा.
जिला में नाम संवीक्षा के बाद ग्राम पंचायत समिति सदस्य के 12 पद, ग्राम कचहरी पंच के 111 पद, पंचायत समिति सदस्य के 1 पद, मुखिया के 1 पद तथा सरपंच के 1 पद के लिए 28 फरवरी को मतदान कराया जाएगा. जिसके लिए विभिन्न प्रखंडों में 107 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. ज्ञात हो कि जिला में ग्राम पंचायत सदस्य के 22 पद , ग्राम कचहरी पंच के 414 पद, पंचायत समिति सदस्य के 1 पद, मुखिया के 2 पद व सरपंच के 1 पदों पर निर्वाचन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी की गयी थी. शांति व निष्पक्ष मतदान के लिए प्रशासन तैयारी में जुटी हुई है.
पंचायत उप-निर्वाचन नाम संवीक्षा तिथि समाप्त
कई जनप्रतिनिधि निर्विरोध हुए निर्वाचित
प्रखंड मतदान केंद्र
रहिका 11
पंडौल 20
राजनगर 10
कलुआही 02
खजौली 05
बाबूबरही 02
जयनगर 05
लदनियां 00
बासोपट्टी 01
बेनीपट्टी 08
बिस्फी 27
मघवापुर 01
लौकही 14
घोघरडीहा 02
खुटौना 23
झंझारपुर 11
मघेपुर 04
लखनौर 09
अंधराठाढ़ी 05

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें