मधुबनी : सदर अस्पताल से 12 दिसंबर को गायब हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट पंजी से 25 पेज गायब होने के मामले में गठित जांच कमेटी ने सीएस को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. इसमें पोस्टमार्टम अभिलेख के प्रभारी के ऊपर प्रत्यक्ष रूप से लापरवाही से कुछ राहत जांच कमेटी ने दी है. अब इस रिपोर्ट पर अंतिम फैसला सिविल सर्जन द्वारा लिया जायेगा.
Advertisement
समिति ने गायब पोस्टमार्टम की सौंपी रिपोर्ट
मधुबनी : सदर अस्पताल से 12 दिसंबर को गायब हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट पंजी से 25 पेज गायब होने के मामले में गठित जांच कमेटी ने सीएस को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. इसमें पोस्टमार्टम अभिलेख के प्रभारी के ऊपर प्रत्यक्ष रूप से लापरवाही से कुछ राहत जांच कमेटी ने दी है. अब इस रिपोर्ट पर […]
क्या है मामला. सदर अस्पताल से 12 दिसंबर को पोस्टमार्टम पुस्तिका (376 से 400) गायब हो गया था. जिसके बाद पोस्टमार्टम पंजी के प्रभारी जय प्रकाश कुमार द्वारा नगर थाना में पोस्टमार्टम पंजी के गायब होने का सनहा दर्ज कराया गया. फिर अस्पताल प्रशासन ने प्रभारी कर्मी पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
तीन सदस्यीय जांच टीम ने की जांच. कर्मी पर प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने खुद भी इस मामले की जांच के लिये कमेटी का गठन किया. इसमें सिविल सर्जन डाॅ अमरनाथ झा ने प्रभारी एसीएमओ, डाॅ आरडी चौधरी, उपाधीक्षक डा. एएन प्रसाद व डीपीएम दयानिधि को जांच करने का निर्देश 31 दिसंबर 16 को दिया. जिसके बाद तीन सदस्यीय टीम ने उक्त मामले में जांच प्रारंभ किया.
टीम ने सौंपा जांच प्रतिवेदन. जांच टीम में शामिल सदस्यों ने 6 जनवरी 17 को उक्त मामले की जांच किया. जांच टीम ने अपने जांच में पाया कि प्रथम दृष्टया जय प्रकाश कुमार की इस मामले में व्यक्ति संलिप्तता प्रतीत नहीं होती है. फिर भी सरकारी दायित्व के प्रति इसे लापरवाही बताया साथ ही जांच टीम द्वारा कड़ी चेतावनी देते हुए प्रभाव से एक वेतन वृद्धि पर रोक लगाने की सिफारिश की है. साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट पंजी के संधारण से भी इन्हें हटाने की सिफारिश की है.
जांच रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से टीम ने कहा है कि जिस कमरे में पोस्टमार्टम पंजी रखी जाती है उसी कमरे में एआरवी का इंजेक्शन भी मरीजों को लगाया जाता है. जिस कारण इस कमरे में हर दिन भीड़ रहती है. साथ ही इस दौरान कई थाने के चौकीदार व कर्मी भी रिपोर्ट लेने आते हैं. इसी भीड़ होने की वजह से फाइल गुम हो गयी है.
प्रभारी कर्मी के एक वेतनवृद्धि पर रोक लगाने की सिफारिश
सीएस ने तीन सदस्यीय जांच टीम का किया था गठन
12 दिसंबर 2016 को गुम हुई थी पोस्टमार्टम िरपोर्ट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement