18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 बोतल शराब के साथ पुिलस ने एक को पकड़ा

हरलाखी : प्रखंड के हरिणे सीमा पर एसएसबी जवानों ने 30 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार तस्कर की पहचान शिसौनी गाओ निवासी नवीन सिंह के रूप में की गयी है. सेनानायक अजित सिंह ने बताया की तस्कर नेपाल से शराब लेकर ईटहरवा गांव के रास्ते भारत मे प्रवेश कर […]

हरलाखी : प्रखंड के हरिणे सीमा पर एसएसबी जवानों ने 30 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार तस्कर की पहचान शिसौनी गाओ निवासी नवीन सिंह के रूप में की गयी है. सेनानायक अजित सिंह ने बताया की तस्कर नेपाल से शराब लेकर ईटहरवा गांव के रास्ते भारत मे प्रवेश कर रहा था. पिलर संख्या 280 के नजदीक जवानों ने उसे गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार तस्कर को शराब के साथ मधुबनी उत्पाद पुलिस को सौंप दिया गया है.

सुरक्षित नहीं हैं सरकारी फाइलें
उपेक्षित Â सिविल सर्जन कार्यालय का हाल, कमरों की कमी से बरामदे में रखी जाती आलमीरा
सिविल सर्जन कार्यालय में कमरों का इस कदर अभाव है कि आवश्यक कागजातों (फाइलों) से भरा दर्जन भर आलमीरा बाहर बरामदे पर रखा गया है. जिससे हमेशा उसमें रखे अभिलेखों पर गायब होने का डर रहता है. लेकिन विभाग के स्तर पर इसके सुरक्षा व संरक्षा की व्यवस्था हाल के दिनों में नहीं है. क्योंकि कार्यालय अवधि के बाद ये सभी आलमीरा बरामदे पर लावारिस स्थिति में रहता है. जबकि सूत्रों की मानें तो इन आलमारियों में सिविल सर्जन व एसीएमओ कार्यालय कई आवश्यक एवं महत्वपूर्ण कागजात रखे जाते हैं.
होती है परेशानी. मुख्यालय सहित जिले भर से सिविल सर्जन से विभिन्न कार्यों को लेकर मुलाकात करने वाले लोगों व जनप्रतिनिधियों को वहां बैठकर इंतजार करने में भी परेशानी होती है. इसी तरह वहां ड्यूटी पर तैनात अनुसेवक व लिपिकों को भी बैठने व आलमीरा खोलने में परेशानी होती है. जगह के अभाव में वहां रखे बैंच पर बैठे लोगों व कर्मियों को बार- बार उठना पड़ता है. चूंकि जब भी कोई लिपिक संचिका निकालने के लिए आलमीरा खोलते हैं तो वहां बैठे लोगों को उठने में कठिनाई होती है.
सीएस कार्यालय के बरामदे पर रखा गया आलमीरा.
नहीं है सुरक्षा का इंतजाम
जिले के सभी पीएचसी में सुरक्षा गार्ड उपलब्ध है, वहीं सदर अस्पताल में कोई भी सुरक्षा गार्ड नहीं है. जिससे आये दिन ओपीडी के विभिन्न वार्डों में रोगियों व परिजनों के द्वारा हो हंगामा भी किया जाता है. जिस पर नियंत्रण पाने में अस्पताल प्रशासन को काफी फजीहत का सामना करना पड़ता है. मुख्यालय में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती नहीं होने से परिसर भी दिन रात असुरक्षित रहता है.
गार्ड की होगी नियुक्ति
कमरों के अभाव में आलमीरा बरामदे पर रखा गया है. सुरक्षा कर्मी कि नियुक्ति के लिए वरीय अधिकारी से संपर्क किया गया है. वरीय पदाधिकारियों से दिशा निर्देश मिलते ही सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति किया जायेगा.
डाॅ अमरनाथ झा, सिविल सर्जन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें