सख्ती . सड़क पर वाहन लगानेवालों से वसूला गया जुर्माना
Advertisement
नाबालिग के बाइक चलाने पर अभिभावक पर कार्रवाई
सख्ती . सड़क पर वाहन लगानेवालों से वसूला गया जुर्माना मधुबनी : शहर सहित यदि कहीं भी नाबालिग को वाहन चलाते पकड़ा गया तो उनके अभिभावक पर विभाग कार्रवाई करेगा. साथ ही इनसे आर्थिक जुर्माना भी वसूल किया जायेगा. इसके लिये विभाग द्वारा सड़क के साथ साथ इंटर कॉलेज, उच्च विद्यालय पर भी विशेष नजर […]
मधुबनी : शहर सहित यदि कहीं भी नाबालिग को वाहन चलाते पकड़ा गया तो उनके अभिभावक पर विभाग कार्रवाई करेगा. साथ ही इनसे आर्थिक जुर्माना भी वसूल किया जायेगा. इसके लिये विभाग द्वारा सड़क के साथ साथ इंटर कॉलेज, उच्च विद्यालय पर भी विशेष नजर रखी जायेगी. वहीं बाइक चलाते हुए यदि मोबाइल पर बातें करते पकड़ा गया तो उन्हें भी जुर्माने की रकम भरनी होगी. यह आदेश जिला पदाधिकारी परिवहन पदाधिकारी को सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर आयोजित बैठक में दिये हैं. इस आदेश के तहत विभाग ने कार्रवाई शुरू भी कर दी है.
सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू .जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता अभियान शुरू किया गया है. हर गली हर चौक चौराहा पर जागरूकता संबंधी बैनर पोस्टर लगाये जा रहे हैं. साथ ही स्कूली बच्चों को भी विशेष रूप से जागरूक करने के लिये विद्यालय में अभियान चलाया जायेगा. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. वहीं लाइसेंस निर्गत होने के दौरान ही अब परिवहन विभाग के द्वारा लाइसेंसधारी को सड़क सुरक्षा की जानकारी देने का निर्देश दिया गया है.
तालाबों में लगेगा बैरिकेडिंग . एक बार फिर डीएम गिरिवर दयाल सिंह ने शहर सहित पूरे जिले भर में सड़क किनारे तालाबों का बैरिकेटिंग करने का निर्देश दिया है. इससे पूर्व भी बसैठ बस हादसे के दौरान जिला पदाधिकारी ने तालाबों को बैरिकेटिंग करने का आदेश जारी किया था. पर अब तक अन्य जगहों की बात तो दूर खुद जिला पदाधिकारी के आवास के समीप वाले तालाब में बैरिकेटिंग नहीं किया जा सका है.
40 वाहन से जुर्माना .सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पहले दिन मंगलवार को लाल पर्ची अभियान विभाग के द्वारा शहर भर में चलाया गया . इस कार्रवाई के तहत शहर भर में सड़कों पर बाइक लगाने वाले 40 लोगों से जुर्माना वसूला गया.
विभाग के अधिकारी सड़क पर गाड़ी देखते ही लाल पर्ची चिपकाते गये और संबंधित वाहन मालिक से जुर्माना वसूल किया गया . इसमें करीब आठ हजार रुपये की वसूली हुई.
ये थे शामिल . 28 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर आयोजित बैठक समाहरणालय के सभागार में हुई. इसमें डीएम गिरिवर दयाल सिंह, एसपी दीपक बरनवाल, परिवहन पदाधिकारी सुजीत कुमार, एमवीआइ सुनील कुमार, मोटर वाहन संघ के अध्यक्ष मुन्ना ठाकुर सहित सभी एसडीओ व अन्य अधिकारी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement