21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही परिवार के दो घर जले

अगलगी. गृहस्वामी के पुत्र को लगा करंट, घायल अंधराठाढ़ी : सर्रा गांव में शनिवार की रात अग्निकांड में राधेश्याम झा के दोनों घर समेत एक मवेशी जल कर राख हो गया. गृह स्वामी का पुत्र व नाती बाल बाल बच गये. आग इतनी भयानक थी कि घर के तीनों सदस्यों के तन में लगे वस्त्र […]

अगलगी. गृहस्वामी के पुत्र को लगा करंट, घायल

अंधराठाढ़ी : सर्रा गांव में शनिवार की रात अग्निकांड में राधेश्याम झा के दोनों घर समेत एक मवेशी जल कर राख हो गया. गृह स्वामी का पुत्र व नाती बाल बाल बच गये. आग इतनी भयानक थी कि घर के तीनों सदस्यों के तन में लगे वस्त्र ही बच सकी . इसमें तकरीबन दो लाख रुपये की क्षति का अनुमान है. समाचार लिखे जाने तक स्थानीय मुखिया एवं राजस्व कर्मचारी पीडित परिवार का जायजा लिया है और हर संभव सहायता दिलाने का दिलासा दिलाया.
मालूम हो कि राधेश्याम झा झंझारपुर व्यवहार न्यायालय में मुंशी का काम करते है. दोनों पति पत्नी के अलावे एक पुत्र व एक नाती घर में सो रहे थे. शनिवार की रात 11.30 बजे अचानक आग की लपटे देख कर पड़ोसी के हल्ला करने पर घर के लोग जगे. जगने के वाद राधेश्याम झा के पुत्र अपनी बाइक घर से निकालने गया. बाइक पर बिजली की तार टूट कर गिरी हुयी थी . बाइक को हाथ लगाते ही बिजली के चपेट में आ गया . ग्रामीणों ने बडी मशक्कत से बिजली के चपेट से उसे बचाया. घर में रखे सभी सामान ,कपड़ा , फर्नीचर, बर्तन ,अनाज समेत घर के एक -एक सामान धू धू कर जल कर राख हो गया. राधेश्याम झा दो फूस की झोपड़ी में खुद बच्चे समेत माल मवेशी भी रखते थे. राधेश्याम झा के मुताबिक जिंदगी भर की कमाई से जो भी कुछ संजोया था पल भर में सारा अरमान जल कर राख हो गया. तन में पहने चारों सदस्यों के वस्त्र ही मात्र बच सके है. तन ढंकने खाने पीने की समस्या समेत ठंड में सिर छिपाने की मुसीबत खडी हो गयी है. पत्नी की रो रो कर बुरा हाल है. इकलौते बेटे ईश्वरचंद्र की जान बच गयी. दो दिन पूर्व खाद्य सुरक्षा योजना के अनाज पीडीएस के दुकान से लिया था. वह भी जल कर राख हो गया.
स्थानीय मुखिया लक्ष्मण राय ने बताया कि प्रधान मंत्री आवास के लिए प्रतीक्षा सूची में राधेश्याम झा का चयन हो चुका है. निकट भविष्य में प्रधानमंत्री आवास मिलेगा. तत्काल सरकारी राहत दिलाने का प्रयास किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें