Advertisement
अस्पताल का कंबल लेने से करते परहेज
मधुबनी : सदर अस्पताल में यदि आप आ रहे हैं तो आप अपने साथ ही कंबल लेकर आइये. अन्यथा आपको दूसरे मरीज के उपयोग में लाये गये कंबल ही ओढ़ने व बिछाने को दिया जायेगा. अस्पताल द्वारा दी जा रही कंबल पर ना तो कवर लगाया जाता है और ही इसे संक्रमण मुक्त करने के […]
मधुबनी : सदर अस्पताल में यदि आप आ रहे हैं तो आप अपने साथ ही कंबल लेकर आइये. अन्यथा आपको दूसरे मरीज के उपयोग में लाये गये कंबल ही ओढ़ने व बिछाने को दिया जायेगा. अस्पताल द्वारा दी जा रही कंबल पर ना तो कवर लगाया जाता है और ही इसे संक्रमण मुक्त करने के लिये ही कोई पहल की जाती है. यहां पर कंबल के स्ट्रलाइजेशन करने का कोई इंतजाम नहीं है.
ठंड में ठिठुरना मंजूर पर नहीं लेंगे कंबल . सदर अस्पताल में एक कंबल कई मरीजों को कई बार दिया जाता है. ऐसे में मरीज भले ही ठंड में ठिठुर जायें पर वे अस्पताल से मिलने वाले कंबल को ओढ़ने से परहेज करते है. अस्पताल में विभिन्न वार्डों में मरीजों को ठंड में कंबल अस्पताल प्रबंधन उपलब्ध कराता है. लेकिन, अधिकतर मरीज कंबल लेने से परहेज करते है. मरीजों के परिजनों का कहना है कि एक कंबल कई मरीजों के द्वारा प्रयोग में लगाया जाता है. लिहाजा हमलोग घर से ही कंबल लाते है.
बिछाने में करते उपयोग . अस्पताल में मिलने वाले कंबल का उपयोग अब मरीज बिछाने में ही करते हैं. फिर इसी कंबल को दूसरे मरीज को ओढने के लिये दिया जाता है. हालांकि कुछ गरीब मरीजों द्वारा अस्पताल द्वारा उपलब्ध कराया गया कंबल का प्रयोग किया जाता है. ठंड के मौसम में वार्डों में भर्ती मरीजों को दो कंबल देने का प्रावधान है. जिसमें एक बिछाने के लिए व एक ओढ़ने के लिए दिया जाता है. अधिकतर मरीज बिछाने के लिए कंबल लेते है.
मांगने पर नहीं मिला दूसरा कंबल
आर्थों मरीज विरसायर निवासी शांति देवी के परिजन भारत कुमार साह ने बताया कि अस्पताल से एक कंबल मिला है. एक और कंबल मांगने पर प्रबंधन द्वारा एक ही कंबल दिये जाने की बात कही गयी. वहीं पतौना निवासी अरुण यादव का पुत्र विकास कुमार यादव ने बताया कि मुझे अब तक एक भी कंबल नहीं दिया गया है. वैसे भी हम लोग अपने घर से ही कंबल व अन्य समान लाये हैं.
सभी मरीजों को दिया जाता है कंबल
कंबल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. प्रत्येक मरीज को कंबल व मच्छरदानी दिया जाता है.
डाॅ अमरनाथ झा, सिविल सर्जन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement